कृषि जागरूकता महाअभियान के तहत सहुली में किसान चौपाल आयोजित
कृषि जागरूकता महाअभियान के तहत सहुली में किसान चौपाल आयोजित।
हसनपुरा/सीवान ।प्रखंड के सहुली पंचायत के पंचायत भवन में बुधवार को कृषि जागरूकता महाभियान के तहत एक दिवसीय किसान चौपाल सह प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवध किशोर राम के नेतृत्व में किया गया। किसान चौपाल की अध्यक्षता व संबोधन कृषि समन्यवक अजित कुमार ने कहा कि किसानों के हित के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा चल रहे सभी योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए मुख्य योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मानधन योजना, मत्स्य पालन, पशु पालन, जल जीवन हरियाली योजना सहित कई योजनाएं के बारे में बताया। वही इस वर्ष प्रखंड के सभी किसानों को ऑनलाइन प्रकिया से माध्यम से बीज वितरण किया जा रहा है। मौके पर प्रखंड उद्यान कृषि पदाधिकारी श्याम कुमार, कृषि समन्यवक सोनू कुमार, रामजीत सिंह, राजकिशोर ठाकुर व किसान सलाहकार रामेश्वर यादव, पुनीत कुमारी, जवाहर राम, राजेश कुमार शर्मा, सुरेश यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed