आंगनबाड़ी सेविका के तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत।
आंगनबाड़ी सेविका के तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुअात।
हसनपुरा/सीवान । प्रखंड स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र अरंडा हसनपुरा, बाल विकास परियोजना केंद्र, व नया प्राथमिक विद्यालय घुसुक टोला मन्द्रपाली में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं का तीन दिवसीय मोबाइल एप्प प्रशिक्षण का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। इसके पूर्व बीडीओ सह सीडीपीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण का उद्धघाटन कर शुभारंभ किया। यह प्रशिक्षण सरकार के निर्देशानुसार आईसीडीएस के द्वारा कराया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर 11 रजिस्टर के बदले मात्र एक रजिस्टर भंडार पंजी के रूप में रखना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीन केंद्र बनाया गया है। हसनपुरा प्रखंड के 174 सेविकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षक के द्वारा गृह भ्रमण कार्य, गर्भावस्था पंजीकरण, ग्रोथ चार्ट समेत सेविका द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को मोबाइल पर कैसे अपलोड करें इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जिसमें प्रशिक्षकों की चार टीम बनाई गई है। प्रशिक्षक के रूप में एलएस विजय लक्ष्मी, माधुरी कुमारी, फिरदौस फातमा के अलावे मास्टर ट्रेनरों में सेविका विद्यावती कुशवाहा, रेनु देवी, रिंकू मिश्रा, पूजा देवी, सरिता देवी, तफजून बेगम, जनत खातुन, विद्यावती देवी आदि ने प्रशिक्षण में आई सेविकाओं को विस्तारपूर्वक मोबाइल में अपने कार्यों को अपलोड करने की जानकारी दी। मौके पर सभी सेविकाएं उपस्थित थी।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed