पुलिसिया तंत्र से आंदोलन को कुचलने का प्रयास महंगा पड़ेगा नीतीश सरकार को: राकेश भारती

गोपालगंज।।पटना में शिक्षको के शांतिपूर्ण आंदोलनात्मक धरना प्रदर्शन एवं विधानसभा घेराव कार्यक्रम में सरकारी पुलिसिया तंत्र द्वारा शिक्षकों के ऊपर लाठीचार्ज और आँसू गैस जैसे अमानवीय कृत्यों द्वारा दमनात्मक कार्यवाही का प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ घोर भर्त्सना करती है। जिला कार्यालय में आयोजित संघ की बैठक को सम्बोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश भारती ने कहा कि शिक्षकों और खासकर महिला शिक्षिकाओं के ऊपर पुलिसिया जुल्म अँगेजी शासनकाल की याद दिलाते हैं, जब अपने हक हकूक की लड़ाई के लिए सरकार द्वारा लाठी बंदूक के बल पर आंदोलन को कुचला जाता था।
श्री भारती ने कहा कि शिक्षक जैसे मर्यादित और जिम्मेदार पद पर कार्यरत कर्मियों द्वारा उनके अहिंसात्मक आंदोलन को खून से रंगे जाने की कीमत नीतीश सरकार को चुकानी होगी और सरकार को शिक्षको के अधिकारों समान काम समान वेतन, समान सेवा नियमावली लागू करना होगा।
प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ माँग करती है कि गिरफ्तार किए गए सभी शिक्षकों को अविलंब विना शर्त रिहा किया जाए।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह, मंच संचालन महामंत्री महंत सिंह कुशवाहा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष उमेन्द्र सिंह ने किया।
बैठक को शिक्षक नेता नगनारायण सिंह, विनय कुमार, जितेंद्र साह, रविश मिश्रा, दीपक मिश्रा, कमलेश कुमार रजक, राजेश प्रसाद , मनीष कुमार , नीरज पांडेय, अमरेंद्र प्रधान , अमरेंद्र साह , खुशबू श्रीवास्तव, सुमन कुमारी , वंदना शर्मा आदि ने संबोधित किया।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed