साली से रेप कर जिंदा जला डाला, जीजा की क्रूरता को जान कांप जाएंगे आप

भागलपुर. जीजा से साली के साथ दुष्कर्म किया, फिर पाेल खुलने के डर से उसे जिंदा जला डाला। दिल दहला देने वाली यह घटना बिहार के भागलपुर स्थित कहलगांव में हुई। घटना में बुरी तरह घायल युवती की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कहलगांव के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में चचेरे जीजा ने छोटे भाई की साली के साथ पहले दुष्कर्म किया, फिर उसके शरीर पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा दी। जलती युवती की चीखें सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। उन्होंने किसी तरह आग बुझाई। इस बीच पुलिस भी पहुंचे गई। गंभीर रूप से झुलसी युवती को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से उसे भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई।
आरोपित जीजा गिरफ्तार : पुलिस ने आरोपित चचेरे जीजा पप्पू सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। पप्पू के छोटे भाई से युवती की बड़ी बहन की शादी हुई है। वह अपनी बहन के यहां ही थी, लेकिन पप्पू के साथ अपने घर आ गई थी। उसके पिता ईंट-भट्ठा पर मजदूरी करने गए थे। युवती को अकेली पाकर पप्पू ने घटना को अंजाम दिया। पोल खुलने के डर से उसने उसे जिंदा जला दिया.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed