गोपालगंज में तेजरफ्तार का कहर, एक बाइक पर सवार पांच को कार ने रौंदा, मौके पर दो मरे, तीन बच्चे गंभीर

बिहार कथा. गोपालगंज. एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों को कार ने अपनी चपेट में लिया. इनमें पति-पत्नी की मौत तो मौके पर ही हो गई, वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें उचित इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मृतक पति-पत्नी जाधवपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पटरी के रहने वाले थे. पति का नाम अशोक महतो और पत्नी का नाम बिंदु देवी है. बताया जा रहा है कि ये दोनों अपने तीन बच्चों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर यादोपुर से प्यारेपुर किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान जब वे बाइक खड़ी करके सडक किनारे पानी पी रहे थे. तभी तेज रफ़्तार कार ने सभी लोग को कुचल दिया.
बाद में स्थनीय लोगों ने कार को जब्त कर लिया, लेकिन कार चालक फरार हो गया. इस दुर्घटना में बरौली बीडीओ संजय कुमार और बरौली के थानाध्यक्ष ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए बीडीओ ने 2800 रुपये और थानाध्यक्ष ने 5 हजार रुपये तत्काल घायल बच्चों के इलाज के लिए परिजनों को सौंप दिया.
बच्चों में एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं जिन्हें पटना पीएमसीएच के लिए रेफर किया गया है. मृतक के आश्रितों को अंतिम संस्कार करने के लिए 10 हजार रुपए उपलब्ध कराये गए हैं. वहीं बीडीओ ने कहा कि मृतक के आश्रितों को चार लाख रुपये दिए जाएंगे.






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com