गोपालगंज : डेढ लाख दहेज के लिए बहू का हाथ-पैर बांध सड़क किनारे फेंका

गोपालगंज। दहेज में डेढ़ लाख रुपये नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर करीब बीस दिन पूर्व विवाहित महिला की पिटाई करने के बाद ससुराल के लोगों ने उसके हाथ-पैर को बांधकर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया। होश में आने के बाद महिला ने अपने मायके के लोगों को घटना की सूचना फोन पर दी। इस संबंध में फुलवरिया थाने में पीड़ित महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार नाजिय परवीन की शादी गत 29 अप्रैल को फुलवरिया थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के अरशद सिद्दीकी के साथ संपन्न हुई थी। शादी के बाद ससुराल जाने के बाद दो-तीन दिनों तक उसे उसके ससुराल के लोगों ने ठीक से रखा। बाद में दहेज में मायके से डेढ़ लाख रुपये नकदी नहीं लाने का आरोप लगाकर उसे उसके ससुराल के लोगों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। प्रताड़ना के बावजूद जब नाजिया के मायके के लोगों ने उनकी मांग को पूरी नहीं की तो पहले उसे उसके कमरे में ससुराल के लोगों ने बेरहमी से पिटाई की तथा बेहोशी की हालत में उसे गांव से दूर ले जाने के बाद नरैनिया ढाला के समीप हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक दिया। होश में आने के बाद उसने घटना की सूचना अपने भाई को दी। बाद में फुलवरिया थाना पहुंचकर महिला ने इस घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई। दर्ज प्राथमिकी में महिला ने अपने पति अरशद सिद्दीकी, सास अंजुम आरा, नुरैन सिद्दीकी तथा नुरैन सिद्दकी सहित सात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
« बिना शादी के ही दूल्हा भागने को था तैयार पडी ऐसी मार कि…. (Previous News)
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed