यह है गोपालगंज में किडनैप के बाद एक करोड की फिरौती मांगने और छात्र के मर्डर की असली कहानी

गोपालगंज : बैकुठंपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव निवासी दिलीप सिंह के अगवा पुत्र कुणाल कुमार उर्फ भोलू की चार दिन पूर्व दियारा में दावत करने के दौरान ही दोस्तों के साथ विवाद हो गया। इसके बाद दोस्तों ने मिल कर कुणाल कुमार उर्फ भोलू की हत्या कर दिया। भोलू की हत्या करने के बाद आरोपित पुलिस को भटकाने के लिए बाहर के नंबर से छात्र के पिता को फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगने लगे। इस बीच एक स्थानीय नंबर से भी फिरौती के लिए कॉल किया गया। इसी स्थानीय कॉल डिडक्ट से पुलिस आरोपितों तक पहुंच गई तथा अगवा छात्र का शव बरामद करते हुए छात्र के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी विनय तिवारी ने बताया कि 27 जनवरी कुणाल को उसका ही एक दोस्त घर से बुलाकर ले गया था। कुणाल तथा उसके दोस्त पार्टी करने के लिए दियारा में चले गए थे। पार्टी के दौरान सोनू यादव तथा वीरेंद्र राय के साथ कुणाल का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सोनू राय ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। इसी बीच सोनू यादव तथा वीरेंद्र राय ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बना डाली। जिसके बाद कुणाल का गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को वहीं छोड़ कर चारो युवक अपने घर लौट आए। उन्होंने बताया कि छात्र की हत्या करने के बाद मामले को फिरौती के लिए अपहरण करने की तरफ डायवर्ट करने की साजिश रची गई थी। इस साजिश के तहत अपराधी छात्र के पिता दिलीप सिंह के मोबाइल पर केरल व अन्य प्रांतों के मोबाइल नंबर से कॉल कर छात्र के अपहरण करने की बात कहते हुए एक करोड़ की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने जिस नंबर से फिरौती मांगी गई थी उसे डिडक्ट कर बैकुठंपुर गांव सोनू यादव तथा नया टोला बनौरा गांव निवासी वीरेंद्र राय को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने छात्र को साथ ले जाने के दिन ही उसकी हत्या कर देने का खुलासा कर दिया। इस खुलासे के बाद दियारा इलाके में सर्च अभियान चलाकर गुरुवार को छात्र का शव बरामद कर लिया गया।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed