कमला राय कॉलेज में कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने प्राचार्य का पुतला फूंका

गोपालगंज.कमला राय कॉलेज में कुव्यवस्था के खिलाफ बुधवार को जन अधिकारी छात्र परिषद् के नेताओं ने प्राचार्य का पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान जिलाध्यक्ष अबुल हसन सोनू ने कहा कि कॉलेज प्रशासन छात्र-छात्राओं को बेवजह परेशान कर रहा है। जिस छात्र व छात्राओं का पंजीयन हो चुका है उनसे भी 960 रुपए की वसूली की जा रही है। छात्रों ने कहा कि कॉलेज में शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। इसके बाद भी कॉलेज प्रशासन मौन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में जन अधिकार छात्र परिषद् हमेशा संघर्ष करता रहेगा। छात्र नेता प्रिंस यादव ने बताया कि एक ही काउंटर पर छात्रों का चलान कट रहा है। इससे कॉलेज में काफी भीड़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। कई बार प्राचार्य से कांउटर बढ़ाने की मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा। मौके पर जिला प्रवक्ता गुफरान अख्तर, कॉलेज प्रवक्ता म. अफजल, सुनील सिंह, मुकेश कुमार, अंकित यादव, जावेद अली,संदीप कुमार राम, किताबुद्दीन, आदिल फरमाम व राहुल राजा थे।
« दर्दनाक! मां के अंतिम संस्कार को बेटी ने भीख मांग जुटाए पैसे (Previous News)
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed