बेगूसराय में आतंक : दिनदहाड़े गुटखा दुकानदार को अपराधियो ने गोली मारी

बेगूसराय में मंगलवार की सुबह करीब 8:00 बजे दो की संख्या में हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर आए और एक मधु गुटखा बेचने वाले दुकानदार को गोली मार कर जख्मी कर दिया। बेगूसराय में दिनदहाड़े आम होती जा रही है बेखौफ अपराधियों के द्वारा गोली मारने की घटना ।जिसके कारण पुलिसिया बंदोबस्त पर सवालिया निशान लगने लगा है ।अपराधियों को पुलिस के नाम का कोई भय डर नाम का अब कोई चीज इस जिला में अपराधी को नहीं रह गया है ।अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ।जिसके कारण आए दिन इस तरह की गोली मारने की घटना का अंजाम देते जा रहे हैं ।
यह ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा नगर निगम क्षेत्र संख्या -19 कैथमा पुवारी टोला गांव की है। जहां कैथमा निवासी रामसूरत कुंवर के पुत्र राम भरोसा कुवर उम्र 25 वर्ष को बेखौफ अपराधियों ने एक गोली पीठ में मार कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया । घटनास्थल चंडिका स्थान तीन मुहाने गुमती के निकट बताया जाता है ।जहां राम भरोसा कुंवर नामक दुकानदार मधु गुटखा बेचने वाले दुकानदार सुबह करीब 8:00 बजे दिन में खोलकर दुकानपर बैठे हुए थे। इसी क्रम में दो बाइक पर सवार होकर अपराधी दुकान पर आए और उनसे से उधार मधु गुटखा देने को कहा। दुकानदार के द्वारा उधार मधु गुटका नहीं देने को लेकर दुकानदार और बदमाशों के बीच कुछ समय तक बक झक हुआ और इसी दौरान अपराधियों ने अपने कमर से पिस्तौल निकालकर उसे गोली मार कर जख्मी कर अपने बाइक से हथियार लहड़ाते हुए भाग गए। गोली से जख्मी युवक को तत्काल आसपास के लोगों ने दौड़कर आया और उसे तुरंत उठा पुठाकर इलाज के लिए बेगूसराय शहर के हेमरा रोड स्थित डॉ शशि भूषण शर्मा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर शशि भूषण शर्मा के द्वारा गोली से जख्मी युवक को गोली निकाल कर उसके जान बचाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल उस युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष लाल मोहन सिंह अपने पुलिस सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानवीन किया ।उन्होंने घटना का कारण आपसी रंजिश होने की बातें बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस गोली से जख्मी युवक के होश आने की प्रतिक्षा कर रही है। उसके होश आने.पर फर्द बयान लेकर आगे की कार्यवायी की जाएगी।इधर पुलिस के द्वारा क्षेत्र को पूरे नाकाबंदी कर जगह-जगह अपराधी के ठिकानों पर छापामारी पुलिस कर रही है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed