बिहार : सभी थानों में लगेंगे वायरलेस लैंडलाइन फोन ,गांव मोहल्ले तक होगा नंबर का प्रचार।
. बिहार के सभी थानों और आउटपोस्ट ओपी में बगैर तार वाले लैंडलाइन फोन लगाएं जाएंगे। पुलिस मुख्यालय के इस प्रस्ताव पर राज्य सरकार ने सहमति देते हुए राशि भी आवंटित कर दी है ।आने वाले 15 दिनों में सभी थानों और आउटपोस्ट में लैंडलाइन फोन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
■ 1074 थाने और 225 होती है
राज्य में 1074 थाने और 225 आउटपोस्ट है। दोनों को मिलाकर यह संख्या 1299 होती है ।इन सभी को फिक्स्ड वॉयरलैस टर्मिनल (एफडब्ल्यूटी) फोन लाइन से जोड़ा जाएगा।
इस तकनीक में तार की जरूरत नहीं होती है । यह रेडियो फ्रिक्वेंसी से काम करेगी ।इस पर 45.16 लाक रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसमें 18.39 रुपये फोन पर बातचीत के लिए शामिल प्लान के खर्च भी जुड़े हैं। इस प्लान में बिहार झारखंड के लिए अनलिमिटेड ,आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल की सुविधा है।
■ गांव मोहल्ले तक होगा नंबर का प्रचार—
. राज्य के किस थाने का कौन सा नंबर है ।इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। ताकि आम जनता को इसका लाभ मिले और पुलिस को ठीक समय पर सूचना भी मिल सके ।अभी थानों में लगे फोन को लेकर समस्याएं आती रहती है ।फोन बिल जमा नहीं होने पर लाइन काट दी जाती है। इसके अलावा तार टूट जाने पर अन्य गड़वरी के कारण फोन काम करना बंद कर देता है। लेकिन बिना तार वाले फोन से ऐसी परेशानी कभी नहीं होगी। पुलिस मुख्यालय के स्तर से फोन का बिल जमा किया जाएगा।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed