गोपालगंज : बरौली कोल्ड स्टोरेज ने किसानों को दिया धोखा

बिहार काथा, गोपालगंज : तरुण विकास मंच के संयोजक मनीष ऋषि एवं तविम के नेता विक्की सिंह ने प्रेस ब्यान जारी कर बताया कि जिले के पूर्वांचल में एक मात्र कोल्ड स्टोरेज बरौली में स्थित हैं जिसमे बरौली से बैकुण्ठपुर सिधवलिया के सभी किसान अपने फसल को सुरक्षित रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज का सहारा लेते हैं, आज जब बाजार में आलू की कीमत आसमान छू रही है 1600 रु से 1800 रु कीमत पर आलू बिक रहा है उस समय कोल्ड स्टोरेज ने किसानों के आलू को सडा कर किसान को वापस कर रही है, सभी आलू सर चुके हैं और जम गये है,कोल्ड स्टोरेज के कर्मियों का कहना है कि बिजली विभाग का बिल अत्यधिक बकाया होने के चलते विभाग ने बिधुत सप्लाई बंद कर दिया जिससे कोल्ड स्टोरेज में रखे आलू बर्बाद हो गए हैं , किसानों को सड़ा हुआ आलू दिया जा रहा है और अभी तक रखने का चार्ज 150 रु वसूला जा रहा है, किसानों को दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है कृषि प्रदान क्षेत्र में किसान की ये दशा देखकर आँखों से आँसू छलक जा रहे हैं बरौली-बैकुण्ठपुर के जनप्रतिनिधि इस बड़े सवाल एवं किसान भाइयों के इस दर्द पर चुपी साधे हुए हैं मनीष ऋषि ने माँग किया है कि किसानों को हुई इस क्षति का भरपाई सरकार एवं प्रशासन सुनिश्चित करें, तत्काल करवाई कर कोल्ड स्टोरेज पर मुकदमा चलाया जाय ।।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed