छपरा में रूह कंपाने वाली हैवानियत, 15 साल की लडकी पर तेजाब फेंक, गला काटा, आंखें निकाली

छपरा. घर से गायब छात्रा की गर्दन काटकर व तेजाब फेंक कर हत्या कर दी गई। मृतका परसा थानाक्षेत्र के तीतिरा के चौकीदार की भतीजी व संतोष मांझी की पन्द्रह वर्षीय पुत्री पिंकी बतायी जाती है। शनिवार को घर से करीब आधा किमी की दूरी पर बाजितपुर स्थित केले के बागीचा में उसका शव पड़ा देख अचानक सनसनी फैल गई। आसपास के गांवों से जुटे लोगों ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। इधर थानाध्यक्ष के निर्देश पर घटना स्थल पर पहुंचे दारोगा सुरेश कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की।
छात्रा के शव को गहराई से छानबीन करने के बाद उसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि छात्रा की हत्या निर्मम तरीके से किसी धारदार हथियार से गर्दन रेतकर कहीं दूसरी जगह करने के बाद उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया था। उन्होंने बताया कि छात्रा की हत्या करने के बाद जघन्य तरीके से उसकी एक आंख भी निकाल दी गई है व उसके सीने व पैर पर भी तेजाब फेका गया है। छात्रा समीप स्थित बाजितपुर हाई स्कूल की दसवीं की छात्रा थी, जो गुरुवार की रात घर से गायब थी जिसे खोजबीन को लेकर परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि छात्रा कुछ मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जिसकी दवा चल रही थी। इनपुट लाइव हिंदुस्तान से साभार
« छपरा के एकमा में 10 वी छात्रा को ब्लैकमेल कर प्रिंसिपल समेत 19 ने किया गैंगरेप, 6 गिरफ्तार (Previous News)
(Next News) भीड़ बनता भारत »
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed