गोपालगंज : गरीबों के हक के राशन पर डाका डाल रहे राशन डीलर

डीएम से जन वितरण प्रणाली के दुकानों का लाइसेंस जल्द जारी करने की मांग
Bihar Katha.संवाददाता. हथुआ-गोपालगंज. भाजपा के जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह व दलित ओबीसी जन जागरण संघ के संयोजक संजय कुमार ने जिलाधिकारी अनिमेश कुमार परासर से यह मांग की है कि जिले में लंबित जन वितरण प्रणाली पीडीएस के दुकानों का लाइसेंस जल्द से जल्द जारी किया जाए. उन्होंने कहा है कि पिछले साल गोपालगंज के विभिन्न पंचायतों में पीडीएस के तहत दुकानों के लाइसेंस के लिए आवेदन मंगवाए गए थे. लाइसेंस आवंटन की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी यह जिला कार्यालय में लंबित हैं. इसके कारण पंचायतों में एक ही पीडीएस लाइसेंस धारी कई वार्डों का राशन बांट रहे हैं. इस लिए वे कुछ महीने के अंतराल में अनाज का वितरण ही नहीं करते हैं और पीडीएस का सस्ता राशन आम बाजारा में बेच कर मोटा मुनाफा कमाते हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब जनता होती है. वह इतनी सचेत नहीं है कि इसकी शिकायत कर सके. उन्होंने कहा है कि यदि जिला कार्यालय से विभिन्न पंचायतों में पीडीएस के तहत दुकानों का लाइसेंस जारी हो जाए तो यह राशन डीलर अपनी मनमानी कम करेंगे और जिले के सैकडों पंचायतों में आम आदमी को राशन मिल जाएगा. अभी हालत यह है कि राशन डीलर कह देता है अनाज नहीं आया है और लाकर बेच देता हैं, यदि जितनी संख्या में जिले में लाइसेंस मंजूर है यदि वह सब जारी हो जाए तो एक वार्ड में राशन बंटते ही दूसरे वार्ड वाले को पता चल जाएगा और वे डीलर पर राशन के लिए दवाब बनाएंगे. इससे कालाबाजारी कम होगी.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed