गोपालगंज : सिकटा हाटा ने लाईन बजार को हराया
कटेया (गोपालगंज):– कटेया नगर के खेल के मैदान मे कटेया प्रीमियर लिग के पहले सेमीफाइनल मैच मे बाबा इलेवन सिकटा हाटा और केजीएन क्लब लाईन बजार की टीमें आमने सामने थी। जिसमें सिकटा हाटा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित सोलह ओवर मे 7 विकेट पर 103 बनाकर 104 रन का लक्ष्य लाइन बाजार को दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाइन बाजार के टीम ने 15.3 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 102 रन ही बना सकी। इस तरह से सिकटा हाटा ने इस मैच को 1 रन से लाईन बजार को हराकर अपने नाम किया। टॉस से ठीक पहले मुख्य अतिथि अवध किशोर मद्धेशिया और कटेया नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश बरनवाल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया । इस मैच मे निर्णायक की भूमिका मे अनील जयसवाल और अली अख्तर थे। धर्मदेव व सचिन को संयुक्त रुप से मैन आफ द मैच का पुरस्कार मैच के मुख्य अतिथि के हाथो दिया गया। इस मैच मे बब्लू कानू, संतोष चौबे,दीपू शुक्ला के साथ सैकडों लोगों ने मैच का आनन्द लिया।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed