गोपालगंज :महिला की गला रेत कर हत्या करने की कोशिश
गोपालगंज:—- जिले के विशंभरपुर थाने के विजयपुर गांव में घर में सुई एक महिला को उसके घर में घुसकर गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की गई । सूचना मिलते ही विशंभर पुर थाने के थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने तुरंत पहुंच कर जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जख्मी महिला नंदकिशोर पडित की पत्नी 35 वर्षीय रीमा देवी बताई गई है । गला कटने के कारण महिला कुछ बोल नहीं पा रही है । वही उसके परिजनों ने बताया कि इसका पति विदेश मे रहता है । रीमा देवी घर में अकेली थी तभी गांव का ही एक व्यक्ति घर में घुसकर गला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया । गला काटते ही वह फरार हो गया । फरार हुआ व्यक्ति इसी गांव का कुमार महतो का पुत्र रामसेवक महतों बताया गया है । बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है । थानाध्यक्ष कैलाश कुमार के वजह से महिला की जान बची । वही थानाध्यक्ष ने बताया कि काफी जाम से मशक्कत करने के बाद महिला को सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया । बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed