गोपालगंज : बिजली की तार गिरने से पांच झोपड़ी जलकर खाक
सिधवलिया ( गोपालगंज ):—- स्थानीय थाने क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित बुचेयां कली टोलाके पांच ब्यक्तियों के घर मे शोर्ट सर्किट से लगी आग से घर सहित लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई ! मौके पर पहुँचे लोगो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया ! प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह बुचेयां कली टोला के ललन साह,लाल बाबू साह, हीरा लाल साह , श्री भगवान साह और सुशील साह के घर के ऊपर से गई बिजली के तार से शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से घरों मे आग लग गई ! और देखते ही देखते घर धू-धू कर जलने लगे ! परिजन सामान घर से निकालना चाह रहे तब तक घर मे रखे कपरे, गाहना, बर्तन, नगदी सहित लाखों की सम्पति राख हो गई ! मौके पर पहुँचे ग्रामिणो के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया ! वही, सांत्वना देने पहुँचे डा.एमपी सिंह ने 15 हजार रु.,मुखिया सन्तोष पटेल ने चावल दाल, आलू , मुखिया पत्ति प्रभुनाथ गुप्ता ने पिरित परिवारों नास्ता, भोजन सहित राजद नेता प्रेम शंकर प्रसाद एवं बिधायक मिथिलेश तिवारी ने सांत्वना दिया !
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed