मॉम्स फ्लावर का मना वार्षिक उत्सव
*छात्रों ने बिखेरा जलवा
* गरिमा सिंह को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड
सीवान:__जिला मुख्यालय के आनंद नगर स्थित मॉम्स फ्लावर प्ले स्कूल का तीसरा वर्षिकोत्सव आज काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधालय के छोटे छोटे बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमे बच्चों ने जमकर जलवा विखेरा। जिसको देखकर दर्शक झूमने पर विवश हो गए। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घटान सिवान के अपर चुनाव अधिकारी श्रीनिवास ने किया। इस अवसर पर अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहाँ कि मॉम्स फ्लावर नाम ही इस प्ले स्कूल के बच्चो और यहाँ शिक्षकों का परिचय देता है । निवास जी ने अपने भाषण में बच्चो को और कार्यक्रम में आये अभिभावकों को शिक्षक और बच्चो के बीच का सम्बन्ध बताते हुए स्कूल की उन्नति की बात की । वही इस वार्षिकोत्सव में छोटे छोटे बच्चो ने अपने छोटे डांस और अभिनय से मनमुग्ध कर दिया । बच्चियो ने भी जम कर जलवा विखेरा। छात्रा गरिमा सिंह को विद्यायल परिवार द्वारा स्टूडेंट्स ऑफ इयर का पुरस्कार दिया गया। सनद रहे कि गरिमा सिंह नामक यह छात्रा अपने बाल्य काल से ही काफी तेज तरार है। समुचा विधालय परिवार उसके विलक्षण प्रतिभा का लोहा मानता है। वही बेस्ट अभिभावक के रूप में शजीद हुसैन व बेस्ट शिक्षक का सम्मान शिक्षक नीलम साहब को दिया गया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक,अभिभावक व छात्र छात्रा भी उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed