गर्भवती महिलाओं का शिविर स्वास्थ्य परीक्षण।
मंसूरचक(बेगूसराय ),
प्रधानमंत्री जटिल गर्भावस्था अभियान के तहत शुक्रवार को मंसूरचक स्वास्थय केन्द्र पर एक विशेष शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, यूरिन, हीमोग्लोबिन एल्ब्यूमिन, डायबिटीज, एचआईवी सहित अन्य जांच किया गया। जांचोपरांत प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को 360 आयरन और कैल्शियम की गोली दी गई। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया यह विशेष शिविर प्रत्येक माह के 9 तारीख को आयोजित की जाती है उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली गर्भवती महिलाओं को इस शिविर से काफी लाभ प्राप्त होता है।शिविर में 230महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इस अवसर पर डा रचना, डा रूपेश, डॉ शहनाज, एएनएम चैताली, सुष्मिता, रेणू, रेखा, निशा, पूनम, आराधना, लैब टेक्नीशियन मो इरशाद,मो अहसान सहित आशा कर्मी व अन्य उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed