शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर शिक्षा भी आवश्यक :बीडीओ
भगवानपुर , शिक्षा के क्षेत्र में सामान्य शिक्षा के साथ साथ कम्प्यूटर की शिक्षा भी आवश्यक है आज के दौर में सरकारी ,या प्राइवेट नौकरी में भी कंप्यूटर की शिक्षा का होना आवश्यक माना जाता है ,उक्त बातें क्षेत्र के भगवानपुर गाँव मैं स्टारजेट कम्प्यूटर एजुकेशन संस्थान का फीता काटकर उद्वघाटन करते हुए बीडीओ अजय कुमार ने कहि उन्होंने कहा कि आप सभी युवा युवती कम्प्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर अपना लक्ष्य को प्राप्त करें उन्होंने कम्प्यूटर की शिक्षा के लिए संस्था को खोलने पर धन्यवाद दिया , वही स्थानीय सरपंच चन्दन शर्मा ने कहा कि ये युवा देश के भविष्य है इन्हें चाहिये कि सामान्य शिक्षा के साथ साथ कम्प्यूटर की शिक्षा भी ग्रहण कर अपने प्रतिभा के बल पर अपने परिवार और समाज का नाम रौशन करें , वही संस्था के व्यवस्थापक संदीप कुमार ने कहा कि हम वर्तमान परिवेश और आवश्यकता के अनुसार युवा ,युवतियों के भविष्य को देखते हुए संस्था का संचालन शुरू किया है आप लोगों के सहियोग की आवश्यकता है ,
इस अवसर पर बीडीओ एवं आगत अतिथियों को संस्था के संचालक प्रदीप कुमार ने चादर माला से सम्मानित किया ,मौके पर मिरणाल बनर्जी , शिवकुमार , सहित सैकड़ों छात्र छात्राए मौजूद थे ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed