दहेज नहीं दुल्हन चाहिए
बेगूसराय
मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के बदलपुरा गांव निवासी स्वर्गीय चंद्रकिशोर सिंह की 25 वर्षीय पुत्री अंजना सिंह ने दहेज विरोधी आदर्श विवाह कर अपने माता पिता एवं बेगूसराय जिला का मान बढ़ाया बताते चलें कि अंजना पांच बहन है जिसमें यह तीसरे स्थान पर है अंजना ने परिवार की सहमति से एवं अपने परिवार के सदस्यों के सामने 12 मार्च 2018 को अशोक धाम मंदिर में खगरिया जिला के सोनबरसा रहीम पुर निवासी नंदन चौधरी के पुत्र राजू चौधरी के साथ वैवाहिक जीवन के परिणय सूत्र में बंध गई।
जहां वर एवं वधु दोनों पक्ष के लोग इस दहेज विरोधी आदर्श विवाह में शामिल थे ज्ञात हो कि अंजना बेगूसराय में लड़कियों के लिए डांस ट्रेनिंग सेंटर चलाती थी इतना ही नहीं बल्कि अपने नृत्य कला प्रतिभा से कई जगह सरकार के द्वारा संचालित राज्य स्तरीय एवं नेशनल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाकर विजेता बन कर आई और जिले का मान बढ़ाएं इतना ही नहीं कई जगह सरकार के द्वारा संचालित जिला स्तर प्रखंड स्तर राज्य स्तर के नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में जज की भूमिका भी निभाई जिसे लेकर बिहार सरकार के द्वारा इन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। लेकिन सबसे बड़ी दुख की बात यह है कि 2 माह पहले ही अंजना के पिता की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गया फिर भी यह हिम्मत नहीं हारी और आज आदर्श विवाह कर जिले का मान बढ़ाया वही वर पक्ष से लड़के का पिता नंदन चौधरी ने कहा कि हमें दहेज नहीं दुल्हन चाहिए हम दहेज की आग में दुल्हन को जलाना नहीं चाहते हैं और ना ही जलाना है बल्कि इस दहेज विरोधी आदर्श विवाह से सीख लेकर एक दहेज मुक्त समाज का निर्माण करना है मौके पर दोनों पक्ष के लोगों ने वर एवं वधु को आशीर्वाद देते हुए मिठाइयां बांटी और वर पक्ष के लोग वधू को साथ ले गए
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed