गोपलगंज : अचानक लगी आग, तीन घर जलकर राख

बिहार कथा।बैकुंठपुर, गोपलगंज। स्थानीय थाने के हमीदपुर लोहार टोली में अचानक हुई आगलगी की घटना में तीन लोगों का घर जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है, कि सोमवार की दोपहर हमीदपुर लोहार टोली के ओमप्रकाश प्रसाद के घर में अचानक आग लग गई | जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश कर पाते तब तक सिपाही प्रसाद व दरोगा प्रसाद के घरों को भी आग नें अपनी आगोश में ले लिया।ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि पहले ओमप्रकाश प्रसाद के घर में आग लगी उसके बाद दरोगा प्रसाद एवं सिपाही प्रसाद का घर भी जल कर राख हो गया। इस आगलगी की घटना में नकदी, ज्वेलरी, कपडा, बेढी में रखे आनाज सहित करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख होने का अनुमान है । घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बैकुंठपुर पुलिस व अंचल कार्यालय को दी , लेकिन मौके पर अग्नि शामक यंत्र नहीं पहुंच सका। घटना स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर पीड़ित परिवारों को संत्वना दी। समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की राहत सामग्री वितरण नहीं किया जा सका है। पीड़ित खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने को विवश हैं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed