किसानो के हित में जो होगा मैं करता रहूँगा -विजय शंकर
मंसूरचक (बेगूसराय )
प्रखंड क्षेत्र के मकदमपुर गांव में शुक्रवार को दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति मकदमपुर के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर समिति के सक्रिय सदस्य स्वर्गीय जगदीश कैव की विधवा पत्नी अनोखी देवी को डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादन लिमिटेड बरौनी के युवा अध्यक्ष विजयशंकर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान व निदेशक मंडल सदस्य वीणा देवी और समसा समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह के हाथो सदस्य कोष से 25000 रूपये की अनुग्रह राशि सहायता के रूप में प्रदान की गई ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरौनी डेयरी के अध्यक्ष विजयशंकर सिंह ने कहा कि किसानो के हित मे जो मुझसे होगा मरणोपरांत तक करता रहूँगा चाहे अध्यक्ष रहूंगा या न रहूँ उन्होंने कहा कि किसानो के सवाल आज भी खड़े है लेकिन सरकार की कार्यशैली के कारण किसान को उचित लाभ नही मिल सकी है ।किसानो का जीवन स्तर उठाने के लिए आर्थिक समाजिक राजनीतिक एवं सांस्कृतिक विकास निरंतर जरूरी है बरौनी डेयरी हर समय कुछ कुछ योजनाओ का लाभ देती रही है ।मौके पर समिति के अध्यक्ष रामशंकर कैव सचिव रामबाबू कैव ,सुशील कुमार राय, संजीव कुमार राय, राजीव रंजन, अमित कुमार ईश्वर सहित अन्य किसान उपस्थित थे
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed