सीवान : अनोखे ढंग से मना जन्मदिन
*रोटी बैंक ने निभाई मुख्य भूमिका
लकड़ी नवीगंज (सिवान) :-यूँ तो भारतीय संस्कृति में जन्मदिन मनाने कि अलग अलग परम्पराएँ स्थापित है ,लेकिन रोटी बैंक ने सभी रिवाजों व परम्पराओं से अलग हट कर जन्मदिन के अवसर पर समाज के गरीब व बेसहारा लोगों के बीच सहायता के लिए अपना हाँथ बढ़ा कर एक अलग मिसाल कायम कर दिया है। इसको लेकर सभी इसकी तारीफ करते नही थक रहे है। “रोटी बैंक” की एक अनोखी पहल, बदला जन्मदिन मनाने का तौर-तरीका ।
“राज श्री मानव सेवा संस्थान (परिवार) के साथ समस्त जनता एवं व्यवसायी वर्ग द्वारा संचालित “इंडियन रोटी बैंक” की पहल से आज मदारपुर निवासी एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार रमेश कुमार सिंह ने अपने लड़के का जन्मदिन हर साल से कुछ अलग हटकर धूमधाम से मनाया जिसमे भूखे-प्यासे, बेसहारा लोगों का ख्याल रखते हुए, उनकी मदद के लिए बहुत सारे जरुरी “कपड़े” और साथ में कुल “21 हजार 500 सौ “रुपये “इंडियन रोटी बैंक” में डोनेट (दान) किये ताकि किसी भूखे-प्यासे, बेसहारा, अपँग व्यक्ति को चार रोटी खिला कर भुखमरी और कुपोषण मिटाया जा सके। “रोटी बैंक” में सहयोग करने के लिए ये संस्था (परिवार) हमेशा आभारी रहेगा।इस मौके पर “रोटी बैंक” के टीम के साथ खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी(महराजगंज),सभी वरीय पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed