साहब कि दौरे पर ही चकाचक होता है हथुआ स्टेशन का वेटिंग रूम

यात्रियों के लिए हथुआ स्टेशन के वेटिंग रूम का उपयोग नहीं करने दिया जाता है
पहले हमेशा रहता था बंद, अब दरवाजा टूटा है तो अंदर कुर्सियों के उपर रखी गई हैं कुर्सियां
हथुआ के वेटिंग रूम में बैठने लायक नहीं है व्यवस्था
संवाददाता
बिहार कथा। मीरगंज. गोपालगंज के मीरगंज नगर क्षेत्र का प्रमुख रेलवे स्टेशन हथुआ जंक्शन का वेटिंग पिछले कई वर्षों से उपेक्षा वह बदहाली का शिकार है. जब से इस वेटिंग रूम का पुनर्निमार्ण हुआ है, यात्रियों ने इसका सदुपयोग नहीं किया है. बाहर से आने वाले यात्री कई बार अपने परिजनों या किसी ट्रेन के इंतजार करना पडता है तो उन्हें ठीक से बैठने तक की जगह नहीं होती है. पहले तो इस वेटिंग रूम का दरवाजा हमेशा ही बंद रहता था, अब इसका दरवाजा भी गायब है. यही नहीं अंदर रखी कुर्सियां भी बेतरतीब पडी रहती है.न कभी साफ सफाई होती है और न ही कभी यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन मास्टर इसकी सुध लेते हैं. यहां ट्रेन से आने जाने वाले नियमित यात्रियों का कहना है कि जब किसी साहब का दौरा होता है तो स्टेशन का वेटिंग रूम चकाचक हो जाता है, लेकिन फिर उसके बाद यह बंद रहता है. कुर्सियां धुल फांकती नजर आती है. जब कभी कोई यात्री इस संबंध में स्टेशन मास्टर से बात करते हैं तो वे कुछ संतोषजनक बात नहीं बताते हैं.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed