बेगूसराय : भाकपा का मंसूरचक अंचल का 9वां अंचल सम्मेलन।
**लड़ने और बोलने का भी अधिकार छीन रही है केंद्र की सरकार-जब्बार आलम।
मंसूुरचक – लड़ने का अधिकार बोलने का अधिकार को भी छीनने का काम केंद्र की सरकार कर रहे हैं ऐसी स्थिति में रोजी रोजगार शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए अधिकारों के लिए लड़ना पड़ेगा तो बातें शनिवार को भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जब्बार आलम ने पार्टी की मनसुरचक इकाई के नौ में अंचल सम्मेलन कांग्रेस देवनंदन नगर मध्य विद्यालय गुरदासपुर में कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र की पूंजी परस्त मोदी सरकार किसान और नौजवान विरोधी है देश में बेरोजगारों की फौज खड़ी है उन्हें केवल आश्वासन की घूंट पिला आ जा रहा है वहीं दूसरी और किसानों की स्थिति इतनी बदतर है कि आत्महत्या करने को विवश हैं जबकि कारपोरेट रो का कर्ज माफ किया जा रहा है उसके बावजूद अपना ग्राहक गीता देख देश में लगातार धार्मिक उन्माद एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साजिश किए जा रहे हैं देश की जनता सारी नौटंकी से अवगत हो गई है अब यह चलने को नहीं है। पूर्व विधायक अवधेश राय ने बेगूसराय में लाल झंडा की ताकत को चुनौती दे रही है भाजपा आज भी जिले में मजबूत है उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को पार्टी का 19 वा जिला सम्मेलन होगा साथ ही 25 फरवरी को बरौनी भक्ति योग पुस्तकालय में किसान नेता सभा पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान और कन्हैया कुमार का जोरदार आगाज होगी उन्होंने कहा कि पार्टी को सामाजिक समरसता बनाए रखने को ले नए सिरे से खड़ा होना होगा उन्होंने कहा कि बाम जनवादी विकल्प को खड़ा किए जाने की तैयारी की जा रही है। सम्मेलन की अध्यक्षता अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर ने किया था संचालन सहायक बिंदेश्वरी महतो ने किया सम्मेलन को राज्य परिषद सदस्य नारायण महतो दलसिंहसराय के अंचल मंत्री विनोद समीर रामचंद्र पासवान भूषण सिंह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सहाना खातून रामविलास शर्मा शिव चंद्र महतो रमेश पासवान आदि ने किया। सम्मेलन का शुरुआत रामचंद्र महतो ने झंडोत्तोलन कर किया।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed