बेगूसराय : जर्जर लोहा पुल हादसा को दे रहा है निमंत्रण
भगवानपुर – अंग्रेज जमाने में ही बने क्षेत्र के गाड़ा बुचौली जर्जर लोहा पुल इनदिनों हादसे को निमंत्रण दे रहा है , यह पुल इतना जर्जर अवस्था आ गया है कि कभी भी टूट कर गिड़ सकता है और हादसा हो सकती है ,फिर भी विभागीय अधिकारी इस कि सुधि नही ले रही है , जबकी स्थानी लोगों ने विभागीय पदाधिकारियों को इस की सूचना दी पर अब तक कोई सार्थक कदम नही उठाया गया है , इस पुल के माध्यम से प्रखण्ड क्षेत्र के सूर्यपूरा , चेरिया ,जयरामपुर , भीठ ,शेरपुर , सहित अन्य गाँव के लोगों का प्रखण्ड मुख्यालय,भगवानपुर बाजार , अस्पताल आने जाने का मुख्य मार्ग है , इस लोहा पुल केअगर टूट जाए गा तो आवागमन बाधित हो जाएगा , इस लिये समय रहते इस समस्या का समाधान ,करवाने की मॉग स्थानीय ग्रामीण , चन्दन कुमार , गुजन कुमार , राम चरित्र पासवान , दिनेश पासवान , मुकेश कुमार ,आदि ने डीएम एवं विभागीय अधिकारियों से की है.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed