बेगूसराय : अवैध टेंम्पू पार्किंग स्टैंड बना शोकहारा का नामचीन चौक
बरौनी बेगूसराय इन दिनों बरौनी क्षेत्र का व्यस्ततम चौक शोकहारा वाटिका चौक वो मिर्चैया चौक जिस के अगल-बगल ग्रामीण लोगों का सघन आवास है वाटिका चौक से दक्षिण रेल डीएसपी कार्यालय न्यायाधीश आवास रेलवे हॉस्पिटल मुख्य टिकट घर परिसर और बरौनी रेलवे स्टेशन है वही चौक से उत्तर सघन आबादी पश्चिम सघन आबादी के बीच से राजेंद्र रोड पश्चिम सड़क किनारे एक भगवती मंदिर वो पूरब सड़क किनारे हनुमान मंदिर सामने से कॉल बोर्ड रोड एवं उसके दक्षिण सटे अवैध दुकानों का जमावड़ा इस बीच सैकड़ों ऑटो वाहनों का जमावड़ा जिसको लेकर गांव में बसने बाली महिला पुरुष बच्चे का स्कूल कॉलेज वो बाजार करने का मुख्य रास्ता जहां ऑटो पार्किंग रहने से लोगों को आना जाना दुर्लभ सा हो गया है आए दिन घटनाओं का आमंत्रण दे रहा है जबकि रेलवे कार पार्किंग के ठेकेदार के लोगों द्वारा अवैध वसूली भी जारी है जबकि शोकहारा मिरर्चिया चौक के मुख्य कोने पर अवैध रूप से बनाए गए हनुमान मंदिर उसके आगे में दर्जनों दुकाने अगल बगल मुख्य सड़क पर ही ऑटो रिक्शा टमटम आदि का अवैध स्टैंड जबकि सड़क के उत्तर बैंक लकड़ी मिल सघन आबादी वही करीब सौ मीटर के दूरी पर पुलिस थाना जिस के बगल से एनएच 31 पर जाने का मुख्य रास्ता पानी टंकी आदि है घनी आबादियों के बीच से छात्र-छात्राएं कोई स्कूल कॉलेज जाने वो महिला पुरुषों को मार्केटिंग करने जाने मैं घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अवैध पार्किंग होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती ही रहती है जबकि चौक से पश्चिम सड़क किनारे सब्जियों की मार्केट जो सड़कों पर ही लगा कर दुकानदारी करते हैं । वही सड़कों पर ही छोटे-मोटे ठेला लगाकर छोटे-मोटे दुकानों पर आम जनों की भीड़ लगी रहती है उक्त मार्केट का मुख्य सड़क तेघड़ा की ओर जाती है जिससे दर्जनो छोटे मोटे मोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता ही रहता है जो तेघड़ा रजिस्ट्री बाजार प्रखंड मुख्यालय अनुमंडल मुख्यालय जाने का मुख्य मार्ग है जाम का नजारा सुबह से शाम तक लगा रहना आम जनों के लिए सिर दर्द बना है । बताते चलें कि उक्त मार्ग से आने जाने वाले प्रशासनिक पदाधिकारी अधिकारी भी घंटों जाम में फंसे रहने के बावजूद उससे मुक्ति का उपाय ढूंढने में असफल दिख रहे हैं बताया जाता है कि वाटिका चौक और मिर्चिया चौक पर प्रशासन की मिली भगत से जाम लगवाया जाता है जबकि जाम को लेकर दर्जनों घटनाएं अभी तक घट चुकी है फिर भी प्रशासन का मूकदर्शक होना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है । वही वाटिका चौक से होकर गुजरने वाली बरौनी मालगोदाम से लोड ट्रक जीप टेंम्पू सवारी वाहन जो बेगूसराय जीरो माईल सिमरिया हथिदह की ओर जाती है सैकड़ों वाहन उक्त चौक से होकर सुबह से शाम तक गुजरती जाती है जिस कारण छात्र-छात्राएं छोटे-मोटे बच्चे बुजुर्ग अभिभावक वह नौजवानों को उक्त सड़कों से गुजरना घोर कठिनाइयों का सामना करने जैसा है । बताते चलें कि यहां के जनप्रतिनिधी और बुद्धिजीवियों के द्वारा बराबर प्रशासन को सूचित करने के बावजूद कोई पहल नहीं होना सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। वहीं दिन मे कई बार पुलिस की गस्ती गाड़ी गुजरती है उसे भी जाम मे फंसे रहती है और मूकदर्शक बनी रहती है । और वही फुलवाड़़िया थाना कोई कार्रवाई से बचती है । बताते चलें कि रेलवे स्टेशन के पार्किंग के ठेकेदार के द्वारा एक स्टार्फ को भेजकर पूरे दिन बैरियर वसूली की जाती है जिस कारण अवैध पार्किंग मे टेंंम्पू लगाने वाले चालक इस जगह को अपना टेंम्पू स्टेंण्ड ही समझते हैं। जाम लगने के बाद कोई अगर आगे -पीछे करने बोले तो उस व्यक्ति का कहना उस पर सामत आ जाता है। बताते चलें कि इस नामचीन चौक बराबर झगड़ा होते हुए भी देखा गया मगर क्या करें प्रशासन की क्या मजबूरी है कि इस अवैध स्टेंण्ड हटाने मे बिल्कुल विफल है। लोगों मे ये भी चर्चा है कि ठेकेदार के द्वारा प्रत्येंक महीना हफ्ता प्रशासन को भेजा जाता है । मगर समस्या से निजात नहीं मिलने पर तरह-तरह आरोप लगाया जाता है। मगर जो भी हो सबसे ज्यादा तकलीफ तो स्कूल गाड़ी को झेलना पड़ता है जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों को इस छोटी से बाजार मे घंटों स्कूल गाड़ी रेंगते रहती है और बच्चें भूख – प्यास से तरपते रहते हैं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed