बेगूसराय : सूचना कानून के तहत राष्ट्रपति सचिवालय ने आवेदक को सूचना दिया
बरौनी बेगूसराय – राष्ट्रपति सचिवालय नई दिल्ली ने सूचना के अधिकार कानून के तहत मांगी गई सूचना के जवाब में आवेदक को बताया है कि वर्तमान नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यालय केकार्यालय के द्वारा 25 जुलाई 2017 से 31 जनवरी 2018 के बीच इस सचिवालय के जनता अनुभागों में 81 951 शिकायत पत्र तथा अन्य संबंधित याचिकाएं प्राप्त हुई और उसे मिटाई गई है राष्ट्रपति सचिवालय के लोक सूचना पदाधिकारी शाह उपसचिव श्री जे जी सुब्रमण्यम ने अपने पत्र संख्या 1664 आरटीआई 01 ऑब्लिक 17 18 दिनांक 6 फरवरी 2018 के माध्यम से आवेदक तू कहारा दूर निवासी आरटीआई वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरीश प्रसाद गुप्ता को यह भी बताया है कि पिछले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल के दौरान 25 जुलाई 2012 से 24 जुलाई 2017 के बीच इस सचिवालय के जनता अनुभागों में461223 शिकायत पत्र तथा उससे संबंधित अन्य याचिकाएं प्राप्त हुई थी और उसे निभाई भी गई लोक सूचना पदाधिकारी श्री स्वरूप सुब्रमण्यम ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में यह भी बताया है कि राष्ट्रपति जी के सम्मुख केवल आवेदन पत्रों को प्रस्तुत किया जाता है जो कि संविधान में विनिर्दिष्ट हैया भारत सरकार कार्य आवंटन नियम 1961 में उल्लेखित है आवेदक ने बताया है कि उन्होंने जनता का व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक हित से जुड़े मामलों तथा शिकायतों को राष्ट्रपति स्तर से निष्पादन एवं उसके फला फलों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 2 जनवरी 2018 को आरटीआई आवेदन भेज कर उक्त जानकारी मांगी दो
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed