बेगूसराय : फुलवरिया थाना क्षेत्र में शराब व व्यापारी का कट रही है चांदी प्रशासन सुस्त
बरौनी (बेगूसराय) – इन दिनो फुलवरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शराब गांजा भांग की खरीद बिक्री जोरों पर होने की बात बताई जाती है सुत्रो की गर माने तो पुराने थाना अब गांधी दातवय हासपीटल से उत्तर एक वथान जीसका छत करकट नुमा बताया जाता है जहां शराब का खरीद बिक्री ही नहीं बल्कि शुवह शाम यूवा पियक्कड़ों का जमावड़ा भी लगे रहने की चर्चा जोरों पर है जहां दारू पीकर निकले दो यूवक जो र्टकटर पर आलू लोड करने के क्रम में एक युवक मारा गया चर्चा के अनुसार उसके साथी ने ही उसे गला दबाकर मार दिया जवकी दूसरी चर्चा है कि अपने ही र्टकटर के नीचे चांपा पर गया जिससे रौशन की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक उस दिन से भुमिगत बताया जाता है जवकी शोकहार एक इसथित उसके आवास पर दर्जनों बोरे में भांग रखकर दूर दूर तक उक्त भांग का सप्लाई करने की बात बताई जाती है जो उसका दूसरा भाई करता है वही अष्टेट वोरीग कीरतौल में धरलले से शराव खरीद बिक्री पियक्कड़ों का जमावड़ा दिन रात लगे रहने की चर्चा जोरों पर है वहीं फुलवरिया शोक हारा के विभिन्न चौक-चौराहों पर गांजा भांग दारू शराब की खरीद बिक्री प्रशासन के मिली भगत से होने की बात बताई जाती है वोअसथानिय प्रशासन चंद सफेद पोश दलालों के हाथों खेलने में मशगूल बताए जाते हैं बीते दिनों एक मोटरसाइकिल चोर को रेलवे प्रशासन के एक अधिकारी का चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ वाइक सहित गिरफ्तार किया गया जिन्हें करीव चालिस घणटे हाजत में बंद रखने के बाद उसके पिता वो भाई से बाणड भरवा कर छोर दिया .
कृपया इसे ही छापे
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed