बेगूसराय के बछवाड़ा में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में जमकर मारपीट

बछवाड़ा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के भरौल गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई । रुदौली पंचायत के वार्ड नंबर 1 भरौल निवासी स्वर्गीय बंगाली साहनी के पुत्र राम स्वार्थ साहनी ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए कहा है कि दो बच्चे के बीच आपसी विवाद में धक्का-मुक्की करते हुए अनिकेत ईश्वर व नीतीश ईश्वर पे रामानंद ईश्वर , संजीव ईश्वर व रजनीश ईश्वर पे सुरेन्द्र ईश्वर , विकास ईश्वर पे विद्यानंद ईश्वर , विद्यानंद ईश्वर पे गोंगल ईश्वर , जिलाजीत ईश्वर पे अनिल ईश्वर सभी वार्ड नंबर 3 भरौल अपने अपने हाथ में लाठी-डंडे लोहे का रॉड लेकर नीलम देवी के लड़का को मारपीट करने लगे हो हल्ला सुनकर पास पड़ोस के लोग दौड़ कर आए अनिल साहनी को अनिकेत ईश्वर ने रड से मारकर तथा शंकर साहनी को नीतीश ईश्वर ने डंडे से मारकर सर फोर दिया । इस सम्बंंध में थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने थाना कांड संख्या 21 / 2018 दर्ज कर अभियुक्त विकास ईश्वर एवं जिला जीत ईश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वहीं दूसरे पक्ष से रामानंद ईश्वर की पत्नी इंदु देवी ने दिए आवेदन में कहा है कि नीतीश कुमार ईश्वर मील पर से गेहूं पिसा कर लौटने के क्रम में गुलो साहनी , उमेश साहनी , संतोष साहनी , उमेश साहनी , रामसोगारथ साहनी ,रोहित साहनी , श्रवण साहनी , शंकर साहनी सभी एक साथ मिलकर मारपीट करने लगे एवं गले में पहने सोने का हनुमानी छीन लिया एवं अपने पुत्र को बचाने दौड़ने पर मुझे भी निवस्त्र कर पिटाई किया एवं मेरे गले में लटके सोने के चेन छीन लिया । इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने थाना कांड संख्या 22 / 2018 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com