गोपालगंज : कुचायकोट में बिजली का कहर, 3 मकान के साथ जिंदा जली बकरी

बिहार कथा, गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड के अहियापुर पंचायत भवन के बगल में बिजली के जर्जर तार से आग लगने पर 3 लोग अशोक राम, मनोज राम और होरिल राम का घर पूरी तरह जल गया 3 बकरी भी साथ में जल गई हैं सुचना मिलते ही घटना स्थल पर भाजपा नेता तथा स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि चंद्रमोहन पाण्डेय वहाँ पहुँचे और उन्होंने BDO, CO से बात कर जल्द से जल्द बिजली के जर्जर तार और खंभे को वहाँ से हटाने के लिए आग्रह किया CO साहब ने भी स्थल पर पहुँच कर आपदा प्रबंधन राहत कोष से त्रिपाल और कुछ राशि दिए। बिजली के तार से आग लगना वहाँ के लिए यह घटना पहली बार नहीं हैं, पहले भी एक बार मनोज राम जी का बखार जल गया था उसके बाद भी उस तार को नहीं हटाया गया अगर अभी भी वहाँ से बिजली का बेकार पड़ा तार जिससे एक भी घर में कनेक्शन नहीं हैं उसको अगर हटाया नहीं गया तो वहाँ पर और घटना घट सकती हैं क्योंकि उस खंभे की तार बिलकुल जर्जर हैं। उक्त बातें घटना स्थल पर मौजूद कमल क्लब के जिला के सह संयोजक अंकेश कुमार ने बताया।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed