पटना : प्रेमिका को पाने के लिए बिहार के मंत्री से मांगी थी 10 लाख की रंगदारी
पटना :- बिहार मेंप्रेमिका को पाने के लिए राज्य के एक मंत्री से फोन पर रंगदारी मांगना एक शख्स को भारी कर पड़ गया। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण और गन्ना उद्योग मंत्री खुर्शीद आलम के मोबाइल पर 10 लाख की रंगदारी की मांग करना और नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने शेखपुरा से बबलू राम को अरेस्ट कर लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसने झाझा की ब्याहता महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर मिलता रहा और इसी दौरान प्यार हो गया। उसके पति और परिजनों इसका विरोध भी किया। जेल में दोनों साथ रहें, इसी कारण से उसके डाक्यूमेंट्स पर सिम लेकर धमकी देने का काम किया. शेखपुरा का रहने वाला बबलू ने झाझा की रहने वाली प्रेमिका को नौकरी दिलाने का झांसा देता रहा। उसने उसका शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार, वोटर आईडी आदि का डाक्यूमेंट्स ले लिया था। वह नौकरी के लिए बराबर बबलू के पास जाया करती थी। वह पहले से शादीशुदा है। इस दौरान दिव्यांग बबलू को उस महिला से प्यार हो गया। कुछ दिनों तक मुलाकात नहीं होने पर बबलू उसके ससुराल झाझा पहुंच गया। इस पर उसके पति सोनू कुमार साह और परिजन ने दोनों को साथ में देख लिया। फिर दोनों की काउंसिलिंग करा बबलू को कभी न तो कॉल करने और न मिलने देने को कहा गया। धमकाने के बाद बबलू को छोड़ दिया गया।
प्रेमिका से मिलने को रची साजिश
बबलू ने प्रेमिका को पाने के लिए षड्यंत्र रचा। उसने अपने पास रहे प्रेमिका के आधार और वोटर आईडी की मदद से सिम खरीदा और उसी से कॉल कर गन्ना मंत्री को कॉल कर 10 लाख की रंगदारी मांग डाली। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उसने कॉल करने के साथ एसएमएस भी भेजा।
जब कहानी बताई, तो पुलिस के भी होश उड़ गए
पुलिस ने शेखपुरा के केतारी रोड से बबलू को पकड़ पटना लाई। उसने जब कहानी बताई, तो पुलिस के भी होश उड़ गए। उसने कहा कि वह जूली नाम की महिला से प्रेम करता था और साथ जेल में रह सकें, इसी कारण से उसने उसके डाक्यूमेंट्स पर सिम लेकर धमकी देने का काम किया। उसने एसएमएस कर अपना बैंक खाता भी मंत्री के मोबाइल पर भेजा था.10
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed