गोपालगंज : लोकायन मंच चलाएगा नेकी का प्रयास कार्यक्रम
बिहार कथा. गोपालगंज. जिले के कटेया प्रखण्ड के विभिन्न गाँव में पिछले वर्ष के भाती इस वर्ष भी लोकायन मंच नेकी का प्रयास कार्यक्रम चलाएगा. लोकायन मंच कटेया के संयोजक युवा नेता कौशल किशोर मिश्रा ने बताया कि लोकायन मंच हमेशा लोगों के सेवा के लिए आगे आता रहा है उसी क्रम में इस साल भी कटेया प्रखण्ड के पांच सौ जरूरत मन्द लोगो के बीच टोपी मफलर सीयूटर साल कम्बल इत्यादि बाटने की तैयारी कर रहा है, जिसकी शुरुआत गौरा के मुशहर टोली से होगा नेकी का प्रयास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये प्रखण्ड के चिकित्सक व्यवसायी बुद्धिजीवी समाजीक जनप्रतिनिधिआदि लोग भी सहयोग के लिए आगे रहे है. मौके पर विश्वनाथ जयसवाल मुकुल कुमार राय नितिन नवीन त्रिपाठी मिन्टू रौनियार पंकज पटेल मन्टु यादव सहित लोकायन मंच के सदर्जनो सक्रिय सदस्य मैजूद थे.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed