खुद को एमएलए बता कर बिहार के सर्किंट हाउस में 7 दिन तक लडकी के संग की ऐय्यासी!
भोजपुर। झारखंड की राजधानी रांची के एक मसाला विक्रेता अमरेंद्र ने आरा प्रशासन से खुद को पूर्व विधायक बताकर एक युवती के साथ सात दिन तक सर्किट हाउस में मस्ती की और बिल का भुगतान भी नहीं किया और फरार हो गया। सर्किट हाउस पहुंची पत्नी ने इसका खु्लासा किया जिसके बाद प्रशासन के होश उड़ गए। सोमवार को जब उसकी पत्नी सर्किट हाउस पहुंची तो पता चला कि जिस युवती के साथ वह रुका था, उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रांची पुलिस के बार-बार उसे फोन करने पर पति ने ही आरा बुलवाया था, लेकिन यहां आने पर चकमा दे गया।
झारखंड के रांची स्थित धुर्वा के निवासी अमरेंद्र की पत्नी शालिनी ने बताया कि उसका पति मसाला बेचता है। वह कई महीनों से गायब था। इस बीच उसके पास लगातार फोन आ रहे थे कि आसनसोल से विगत 6 नवंबर को उसके पति ने एक युवती का अपहरण कर लिया है। युवती के पिता विजय साह ने स्थानीय थाने में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था। जब उसने अपने पति से संपर्क किया तो पता चला कि वह आरा में है। उसने आरा शिफ्ट होने की बात कह उसे भी वहीं बुलाया। आरा आने पर वह उससे अकेले मिला और रमना मैदान के पास पहुंचने पर चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद शालिनी सात साल की इकलौती बच्ची के साथ नवादा थाने पहुंची और आपबीती सुनाई। साभार जागरण
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed