नवादा : तीन साल के बच्चे को पिलाया भैंस के पाडा का खून, मौत
नवादा.गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अमहरा गांव में सोमवार को नववर्ष के पहले दिन अंधविश्वास के कारण तीन वर्षीय बच्चे की जान चली गई। बच्चे की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया। वहीं गांव में आक्रोश देखकर झाडफ़ूंक कर उसकी जान लेने वाले भाग निकले। जानकारी के अनुसार सुंदर यादव के पोते राजवल्लभ यादव के तीन वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार की तबीयत रविवार की शाम अचानक खराब हो गई। घर वाले अस्पताल के बजाय उसे गांव पहुंचे झाडफ़ूंक करने वाले के पास ले गए। उन लोगों ने झांडफ़ूक के बाद बच्चे को तड़के हाल में जन्मे भैंस के बच्चे का खून पिलाने को कहा। परिजन ने सुबह जैसे ही बच्चे को उसका खून पिलाया, उसकी हालत बिगडऩे लगी। आनन-फानन में परिजन उसे नवादा सदर अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही झाड़-फूंक करने वाले गांव छोड़कर फरार हो गए हैं।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed