छपरा के पूर्व डीएम आईएएस दीपक आनंद सस्पेंड, छापे में मिली थी करोड़ों की संपत्ति, पत्नी पर भी जुर्म दर्ज
बिहार कथा न्यूज नेटवर्क. पटना. छपरा के पूर्व डीएम व भ्रष्टचार के आरोपी आईएएस अफसर दीपक आनंद को बिहार सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। दीपक आनंद के ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस टीम ने छापेमारी कर करोड़ों की संपत्ति का खुलासा किया था। विजिलेंस की टीम ने दीपक आनंद के चार ठिकानों पर ये छापेमारी की थी। दीपक आनंद और उनकी पत्नी शिखा रानी के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने जनवरी 2018 को करप्शन का मामला दर्ज किया था. उनपर सारण का जिलाधिकारी रहते बालू के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है. जनवरी के पहले सप्ताह में ही युवा आइएएस दीपक आनंद पर शिकंजा सकना शुरू हो गया था. विशेष निगरानी इकाई ने उनके विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर दो करोड़ 30 लाख रुपये से अधिक की काली कमाई का पता लगाया था.
2007 में बने थे आइएएस
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2007 बैच के अधिकारी दीपक आनंद को भ्रष्टाचार के मामले में ही राज्य सरकार ने छपरा के जिलाधिकारी के पद से हटाया था। वह अपनी पदस्थापना की प्रतीक्षा में हैं। दीपक आनंद बांका और समस्तीपुर के भी जिलाधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने बतौर आइएएस अपने करियर की शुरुआत बेतिया के अनुमंडलाधिकारी के रूप में वर्ष 2008 में की थी।
सर्किट हाउस के कमरे से मिले कालेधन के दस्तावेज
उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। विशेष निगरानी इकाई की टीम सबसे पहले वहां पहुंची। यहां उनके कमरे की तलाशी ली गई तो 25 लाख रुपये के किसान विकास पत्र, 27 लाख, 50 हजार रुपये के पोस्टल डिपोजिट से संबंधित कागजात और 25 लाख रुपये के स्वर्णाभूषण की खरीद की रसीद मिली है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed