सीवान : पीएचसीoके संविदा कर्मी रहे हड़ताल पर और किया प्रदर्श.
जिरादेई/सीवान:-अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन पीएचसी०के संविदाकर्मी वृस्पतिवार को हड़ताल पर रहे और पीएचसीo पर प्रदर्शन किया.इन कर्मियों के हड़ताल से अस्पताल का बाह्य सेवा ठप रहा जिससे काफी संख्या में मरीज वापस गये हालांकि आपातकालीन सेवा संविदा के ही चिकित्सको ने मानवीय पहलू को ध्यान में रख चालू रखा.संविदाकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहने से तमाम तरह की परेशानिया झेलनी पड़ रही है आम लोगों को वृस्पतिवार को हड़ताल के मौके पर प्रदर्शन करने वालो में स्वास्थ प्रबंधक डॉ धर्मेन्द्र चौधरी,चिकित्सक बख्तियार अहमद,डा०हारून रशीद,डा०सुभाष कुमार,लेखापाल राजकुमार,डाटा इंट्री आपरेटर अवधेश शर्मा सहित सभी ममता कार्यकर्ता,आशा फैसिलिटेटसर,सभी आशा कार्यकर्ता व एम्बुलेंस कर्मी आदि शामिल रहे.स्थायी चिकित्सक रहते वाह्य सेवा ठप रहने के संबंध जब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पीके मिश्र ने कहा कि सभी कर्मी हड़ताल पे रहने से मरीज काभी परेशान हो रहे है जिसको लेकर 1 बजे से ओपीडी चलाया जा है जिस से लेकर मरीजो का सेवा किया जा रहा है ।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed