महिला क्रिकेट में बिहार ने यूपी को छह विकेट से हराया

हथुआ। ( Gopalgaj)| बरवां कपरपुरा खेल मैदान में चल रहे डा राजेन्द्र प्रसाद आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के दौरान एक दिवसीय महिला क्रिकेट मैच का रोमांचन मुकाबला सोमवार को हुआ। जिसमें बिहार की टीम ने यूपी की टीम को छह विकेट से हराया। टॉस जीत कर बिहार की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। यूपी के टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 111 रन बनाए। जबाब में बिहार की टीम ने चार विकेट खो कर 16वें ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।  मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बिहार की शीवी यादव को दिया गया। इसके पूर्व मैच का उद्घाटन जिप अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने डा.चंद्रिका साह व अधिवक्ता शैलेन्द्र प्रताप शाही के साथ फीता काट कर किया। मीरगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष  मोहिता कुमारी को आयोजकों द्वारा सम्मानित किया गया। जिप अध्यक्ष ने अपने संबोधन में महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पुरूष वर्चस्व वाले इस खेल में ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियां भी बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं,जो महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण है। टूर्नामेंट के आयोजक सम्राट क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सरोज कुमार रिंकू ने कहा कि महिला सशक्तिकरण अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार के क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। ताकि ग्रामीण क्षेत्र की किशोरियों को भी क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। मौके पर बीएन राय,रिजवानुल हक,पूर्व क्रिकेटर राकेश पाठक,दिलशाद खान,कैसर जमाल खान आदि थे।






Related News

  • वोट की ताकत का दिलाया एहसास
  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com