नशेड़ी पति ने पीटा तो बीवी को आया गुस्सा, पहले चप्पल से धुना, फिर बोली- चल थाने

बेगूसराय. नशेड़ी पति आए दिन घर में हंगामा करता था। वह पत्नी व बच्चों की परवरिश पर भी ध्यान नहीं दे रहा था। इससे परेशान पत्नी का धीरज अंतत: जवाब दे गया। बीती रात जब पति ने पीटा तो उसने भी उसकी चप्पल निकालकर धुनाई कर दी और खींचकर थाने ले गई। घटना बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के फुलकारी गांव की है। नशेड़ी पति मनोज कुमार महतो की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि उसके पति के द्वारा रोज नशा पान करने से घर के बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था। परिवार के सदस्य उन्हें समझा कर थक गए। उक्त महिला ने अंत में थक हार कर पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मनोज कुमार महतो को घर से पकड़ कर ले गई। नीलम देवी ने यह भी बताया कि अगर वे आज से पीना छोड़ देंगे तो मेरे घर के लोग उन्हें छुड़ा कर लें आएंगे। इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि बिहार में शराब पीना, पिलाना एवं बेचना प्रतिबंधित है। पीकर घर में हो या आम जगह उत्पात करना कानूनन अपराध है। फुलकारी की नीलम देवी जैसी महिला समाज को एक नई दिशा देगी। उन्होंने बताया कि मनोज महतो नशे में था इसकी सूचना उसकी पत्नी ने दी। पुलिस ने उसे पकड़ आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया। – with thanks from jagran.com
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed