…और लालू के गांव फुलवरिया में रिहाई के लिए होता रहा हवन

गोपालगंज। कोर्ट का फैसला आने से पूर्व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की रिहाई की कामना के साथ शनिवार को सुबह से ही उनके पैतृक गांव फुलवरिया में हवन-पूजन होता रहा। मंदिर के गेट पर उनके भतीजे नीतीश कुमार यादव की मौजूदगी में हवन हुआ। हवन के दौरान मंदिर के पुजारी दया शंकर पाण्डेय व हीरामन दास माला पर जाप कर रहे थे।
ग्रामीण और लालू के रिश्तदारों ने भी फुलवरिया दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना कर लालू के बरी होने की कामना की। इस मंदिर का निर्माण भी पूर्व मुख्यमंत्री और तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने खुद करवाया था।
लालू जी कभी घोटाला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने गरीबों को हक व मान-सम्मान दिलवाया है। कोर्ट के फैसले से वे आहत हैं। ऊपरी अदालत से दूध का दूध व पानी का पानी हो जाएगा। सत्य परेशान हो सकता है,पराजित नहीं। फुलवरिया गांव के वीरन चौधरी फैसला आने के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भावुक हो उठे। गांव के लोगों में कोर्ट से लालू को दोषी करार दिए जाने के बाद मायूसी दिख रही थी।
गांव के किसान राज वल्लभ पाण्डेय ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया जटिल होती है। लेकिन सत्य को कोई झूठला नहीं सकता। गांव की महिला रीता देवी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने इलाके का विकास किया है। वे गरीबों के लिए सोचते हैं। गरीबों की आवाज उठाने वाले कभी घोटाला नहीं कर सकते। वे खुद गरीब परिवार से आते हैं। आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा। साभार हिंदुस्तान
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed