भगवान बुद्ध की धरती पर हो रही है सैकडों एकड में अफीम की खेती
धर्म नगरी में नशे के कारोबार को नक्सलियों की छत्रछाया
गया. नक्सल प्रभावित गया के बाराचट्टी प्रखंड में नक्सलियों की छत्रछाया में अफीम की खेती हो रही है. खुफिया एजेंसियों से जुड़े सूत्रों की मानें तो बाराचट्टी में तीन सौ एकड़ में अफीम की खेती हो रही है. आश्चर्य है कि बाराचट्टी में होने वाली अफीम की खेती कोई नई बात नहीं है. लेकिन सरकार की तमाम एजेंसियों के नाक के नीचे चल रहे नशे के इस कारोबार को नष्ट करने की पिछले कई सालों से की जा रही तमाम कोशिशें महज सरकारी खानापूर्ति बनकर रह गई है. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार इस साल बाराचट्टी में अफीम की खेती का रकबा पिछले साल से अधिक है. पिछले साल जहां बाराचट्टी में ढाई सौ एकड़ के रकबे में अफीम की खेती किए जाने की सूचना सरकारी एजेंसियों को थी वहीं इस बार इसका रकबा तीन सौ एकड़ को भी पार करने वाला है. हालांकि बाराचट्टी जैसे सर्वाधिक नक्सल प्रभावित प्रखंड में अफीम की खेती कोई नई बात नहीं है. खुफिया एजेंसियों की सूचनाओं पर बिहार पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों द्वारा इसके कुछ हिस्से को नष्ट भी किया जाता है. लेकिन नशे के कारोबार का यह खेल बदस्तूर जारी है.
लालच देकर किसानों से करा रहे हैं खेती
बाराचट्टी जैसे इलाके में अफीम की खेती का अपना अलग अर्थशास्त्र है. नक्सली वहां के किसानों को अधिक पैसे का लालच और सुरक्षा की गारंटी देकर हर साल अफीम के पौधे लगवाते हैं. पौधे महज तीन महीने की अल्पावधि में तैयार हो जाती है. नवंबर महीने में बोए जाने वाले बीज जनवरी में पौधे का रूप लेकर उसमें फूल निकल आते हैं और फरवरी में इसकी कटाई कर ली जाती है.
पिछले महीने हुई थी बैठक
पिछले माह 4 नवंबर को गया के बाराचट्टी प्रखंड मुख्यालय में अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए गया के जिलाधिकारी कुमार रवि की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय मीटिंग हुई थी. जिसमें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के संयुक्त निदेशक टीएन सिंह, गया की एसएसपी गरिमा मल्लिक, सीआरपीएफ, एसएसबी और पर्यावरण एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था. यह तय किया गया था कि अफीम की खेती की सूचना मिलते ही गांव के चौकीदार इसकी जानकारी स्थानीय थाने को देंगे. लेकिन सूत्र बताते हैं कि चौकीदार की सूचना के बावजूद अफीम के पौधों को नष्ट करने की कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है. जबकि अगले डेढ़-दो महीने में पौधे की कटाई भी शुरू होने वाली है.
Related News
गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
वोट की ताकत का दिलाया एहसास
मीरगंज नगर परिषद में चलाया गया जन सुराज जन संपर्क अभियान, वोट की ताकत काRead More
Comments are Closed