घर में शौचालय नहीं होने पर बीवी ने दी खतरनाक धमकी

पटना. भागलपुर जिले के नारायण पुर प्रखंड में एक पत्नी ने पति को धमकी दी कि शौचालय नहीं बनवाओगे तो मैं तुम्हें छोड़कर चली जाऊंगी। धमकी का असर ना होता देख महिला ने सच में घर छोड़ दिया और अपने बच्चों के साथ मायके चली गई। भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के निवासी लालो साह की शादी तीन साल पहले खगड़िया जिले के बैकुंठपुर गांव की रहने वाली विनीता देवी से हुई थी। शादी के बाद जब विनीता ससुराल आई तो उसे पता चला कि उसके ससुराल में शौचालय नहीं है तो उसने अपने पति पर शौचालय बनाने का दबाव बनाना शुरू किया। मगर, गरीबी और अशिक्षा के कारण उसका पति रोज बहाने बनाता रहा। अंत में परेशान विनीता देवी ने ससुराल छोड़ने का फैसला किया और अपने बच्चों के साथ मायके चली गई।
इधर, पत्नी के मायके चले जाने के बाद से उसका पति काफी परेशान है। बीते एक साल से अपनी पत्नी को वह लगातार मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन, विनीता ने साफ शब्दों में कह दिया है कि जब तक ससुराल में शौचालय नहीं बनेगा तब तक वह ससुराल में कदम नहीं रखेगी। हालांकि, इस मामले में पति ने बहाना बनाया है कि मुझे मजदूरी नहीं मिल रही है। कभी-कभी काम मिलता है, लेकिन सारा पैसा खाने-पीने में खर्च हो जाता है और इसी वजह से वह शौचालय का निर्माण नहीं करा पाया। लेकिन उसने कहा है कि जल्द ही शौचालय बनाकर विनीता को वापस बुला लिया जायेगा। इस मामले के संबंध में गांव वालों का कहना है कि घर में शौचालय नहीं होने की वजह से गांव की महिलाओं को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। ऐसे में कई घटनाओं के साथ-साथ बदनामी भी होती है। विनीता के इस कदम को गांव वाले भी सही बता रहे हैं और उसके पति को कहा है कि जल्द शौचालय बनवाकर विनीता को घर बुला ले।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed