गोपालगंज : कमल क्लब की क्विज प्रतियोगिता में मोदी गु्रप अव्वल

बिहार कथा. गोपालगंज. पिछले तीन दिनों से चल रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन का उत्सव कमल क्लब के द्वारा , दो दर्जन से अधिक स्थानों पर मनाया गया. उक्त बातों की जानकारी देते हुए कमल क्लब के जिला के सह संयोजक अंकेश कुमार ने बताया कि कुचायकोट के अहियापुर, रामपुर खरेयां, उचकागांव आदि पंचायतों के करीब दो दर्जन बूथों पर जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर गोष्ठी, क्विज प्रतियोगिता तथा खेल कूद आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नारायणपुर में आयोजित क्विज प्रतियोगिता अटल ग्रुप तथा मोदी ग्रुप के बच्चों के बीच आयोजित की गई जिसमें मोदी ग्रुप ने विजय प्राप्त किया प्रतिभागियों को भाजपा के जिला के महामंत्री रविप्रकाश मणि त्रिपाठी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंद्रमोहन पांडेय, कुचायकोट विधानसभा विस्तारक सत्यम कुमार कुचायकोट मंडल अध्यक्ष राजू कुशवाहा, महामंत्री जीतेन्द्र शर्मा, कमल क्लब के राजापुर मंडल के संयोजक जीतू कुमार, कुचायकोट मंडल के संयोजक अंकित पांडेय, श्यामसुन्दर कुमार, राजू कुमार कुशवाहा, राजेंद्र मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed