हथुआ के कैसर ने संग्रह की 85 देशों की दुर्लभ मुद्राएं

मुगल व निजाम कालीन सिक्के भी हैं मौजूद , पिछले 20 सालों से है मुद्रा संग्रह का जुनून, विश्व के सुदूरवर्ती देशों की मुद्राएं भी है संग्रह में 

सुनील कुमार मिश्र. गोपालगंज. हथुआ प्रखंड के सवरेंजी गांव निवासी एक युवक ने 85 देशों की मुद्राओं का संग्रह कर एक उपलब्धि हासिल की है। पेशे से इंजीनियर कैसर जमाल खान ने विभिन्न देशों के मुद्राओं का एक अनूठा संग्रह तैयार किया है। उनके पास एशिया के अधिकांश  देशों के अलावा अफ्रीका,यूरोप,उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका महादेशों के सुदूरवर्ती देशों के नोटों व सिक्कों का बेहतरीन खजाना है। दिलचस्प बात यह है कि टोबैगो व त्रिनिडाड,मेडागास्कर, बोत्सवाना, मोजाम्बिक,जायरे जैसे देश जहां भारतीय नागरिकों का आना-जाना काफी कम होता है,वहां के भी आकर्षक व दुर्लभ नोट कैसर के एलबम की शोभा बढ़ा रहे हैं। कैसर के पास हर तरह के पुराने भारतीय नोटो का भी संग्रह है। रिजर्व बैंक के मिस प्रिंटिंग वाले दुर्लभ नोट भी है। कैसर के पास मुस्लिम कंट्री इंडोनेशिया का वह अदभूत नोट भी है,जिसमें गणेश भगवान की तस्वीर है। कैसर के संग्रह में हैदराबाद के निजाम व मुगल काल के भी दुर्लभ सिक्के हैं। कैसर का दावा है कि किसी मुस्लिम महिला के तस्वीर वाला पहला सिक्का, जो बेनजीर भुट्टो की बरसी पर चंद सिक्के जारी हुए थे। उनमें से एक दुर्लभ सिक्का उनके पास है। कैसर कहते हैं कि उनके पास मौजूद कई मुद्राएं अब प्रचलन में नहीं हैं। पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर व विदेश में नौकरी करने वाले कैसर आज कल अपने गांव में रह रहे हैं। बड़े भाई अनवर अली खान की प्रेरणा से कैसर को मुद्रा संग्रह का शौक जगा। कैसर को सभी मुद्राएं गिफ्ट या एक्सचेंज में मिली। मीरगंज नगर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा फिरोज आलम कहते हैं कि जब कभी वे विदेश दौरे पर जाते हैं,तो कैसर के शौक को देखते हुए संबंधित देश की मुद्रा गिफ्ट में लाते हैं। डा फिरोज द्वारा हाल ही में कैसर को जॉर्जिया,यूक्रेन,रूस आदि देशों की मुद्राएं गिफ्ट में मिली है। कैसर को मुद्रा संग्रह करने का शौक 1997 से है। समय गुजरने के साथ ही उनका यह शौक जुनून में बदल गया। कैसर कहते है कि हर किसी के पास एक हॉबी होनी चाहिए। इससे मन को शांति मिलती है,साथ ही कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। प्राचीन सिक्कों व नोटों के संग्रह का उद्देश्य पूछे जाने पर वह कहते हैं कि यह सिर्फ शौक है।






Related News

  • हथुआ में बूथ स्तर पर पहुँचेगा जन सुराज
  • लड़कों में सम्मान के संस्कार से रुकेगा महिलाओं के प्रति अत्याचार : सुनीता साह
  • हथुआ नगर पंचायत में महिलाओं को घर में देंगे रोजगार : सुनीता संजय स्वदेश
  • ‘ नई नियमावली शिक्षकों के साथ धोखा ‘
  • तेली उत्थान समिति की कार्यकारिणी गठित
  • अवतार से अलग हैं गांधी जी के राम : संजय स्वदेश
  • `चुनाव बा, सब लोग मीठ बोली, आोहिमें सही आदमी चुनेकेबा`
  • राशन कार्ड बनवाने के नाम पर लुटी जा रही है जनता : संजय स्वदेश
  • Comments are Closed

    Share
    Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com