सीवान : सरकार के रवैया से मैं खुश नही -तारा
जीरादेई में देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पौत्री उषा सिन्हा व प्रो तारा सिन्हा सपरिवार जिरादेई स्थित अपने पैतृक आवास पहुंची. जहाँ उन्होंने पुरातत्व विभाग के अधीन अपने पैतृक बंगले और देशरत्न की धरोहरों का निरीक्षण किया.
आवास का निरीक्षण करने के बाद प्रो तारा सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार देश के सारे महापुरूषो के जन्म दिवस को कोई न कोई नाम देकर मनाती है. जबकि विगत वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशरत्न के जन्म दिवस को मेधा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी पर, अभी तक अमली जामा नही पहनाया जा सका. उन्होंने राज्य सरकार के इस रवैये पर दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बाबा जी संत थे और बौद्ध दर्शन से उनको काफी लगाव था. प्रो तारा सिन्हा ने बताया कि बोध गया के बुद्ध मंदिर के लिये बाबा जी भी बहुत काम किये जो इतिहास में दर्ज है. इस मौके पर बौद्ध काल पर रिसर्च करने वाले स्थानीय शिक्षक और समाजसेवी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने प्रो तारा सिन्हा को भगवान बुद्ध के निर्वाण से सम्बंधित पुस्तक देकर उन्हें सम्मानित किया. बता दें कि जिरादेई आयीं देशरत्न की पौत्री उषा सिन्हा व तारा सिन्हा के साथ साथ दोनों की पुत्र वधुएं व पुत्र भी आयें थे. ये सभी लोग स्थायी रूप से पटना में रहते हैं.
इस मौके पर जिरादेई प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि शेखर, अंचल अधिकारी सत्येन्द्र चौधरी, पुरातत्व विभाग की तरफ से उनके पैतृक आवास के देखभाल करने वाले कर्मचारी बृज बिहारी दूबे व समाजसेवी महात्मा भाई समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहें.
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed