सीवान : मो. शहाबुद्दीन के वार्ड से मिला था मोबाइल , जेलर ने दी गवाही
सिवान
मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में मो. शहाबुद्दीन से जुड़े एक मामले में तत्कालीन जेलर जयशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को अपनी गवाही दर्ज कराई। विशेष न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव की अदालत में जेल के अंदर से छापेमारी के दौरान मोबाइल एवं अन्य सामग्री की बरामदगी से जुड़े विचारण वाद संख्या 26/17 में तत्कालीन जेलर जयशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी उपस्थिति में जिला प्रशासन ने छापेमारी की थी।
इस दौरान मो. शहाबुद्दीन के वार्ड से मोबाइल आदि बरामद किए गए थे। विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह की उपस्थिति में
गवाह जयशंकर प्रसाद का मुख्य परीक्षण हुआ। तत्पश्चात बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने गवाह से जिरह की। समयाभाव के चलत जिरह पूरी नहीं हो सकी और अदालत ने शेष जिरह के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दी। इसी अदालत में तीन अन्य मामलों में
संक्षिप्त सुनवाई हुई। उधर विशेष सत्र न्यायाधीश वीके शुक्ला के अवकाश में रहने के कारण मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी।
अदालत में अभियोजन की ओर से सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह एवं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मो. मोबीन उपस्थित थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed