सीवान : महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी का जयंती मना
सीवान:__शहर के डी ए वी पब्लिक स्कूलों में प्राचार्य विजय कुमार पाठक के नेतृत्व में महात्मा नारायण दास ग्रोवर जी जयंती तीनों शाखाओं में आयोजित किया गया। कबीरमठ कंधवारा के प्रांगण में कार्यक्रम की शुरुआत वरीय शिक्षक ए के झा के द्वारा पुष्प अर्पित कर किया गया। इस मौके पर वरीय शिक्षक जे एल सिंह,ए के दुबे द्वारा संक्षिप्त भाषण और उनसे जुड़ी बातें बताएं संस्कृत शिक्षक श्रीकांत दुबे के द्वारा भजन संस्कृत श्लोक का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं पुष्प अर्पित कर महात्मा नारायण दास ग्रोवर के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर ए के सिन्हा, अंजू सिंह, जैन पांडे, जी के पांडे, फूलवती कुमारी, कनक लता, के के चौबे, पंकज कुमार सिंह, नीरज कुमार, अवधेश कुमार, श्रवण कुमार सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed