सीवान : कैश के किल्लत से उपभोकता परेशान
जीरादेई:- नोटबंदी के बाद भी जीरादेई कि हालात सुधरी हुई । दिखाई नही दे रही है एक तरफ केंद सरकार नोट बंदी को सफल और उपयोगी बता रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष इसे पूँजीपतियों कि सुरक्षित धन बता रही है लेकिन नोट बंदी के एक साल होने के बाद भी जीरादेई प्रखंड के मुख्य बैंक स्टेट बैंक जीरादेई,केनरा बैंक जीरादेई और सेंट्रल बैंक जीरादेई में आज कैश कि किल्लत दिखाई पड़ी जिसको लेकर उपभोकता परेशान दिखाई दिए तो शाखा प्रबंधको ने कहा कि ऊपर से कैश हमलोगो को नही मिला जिसके चलते बैंक में पैसा नही बाटा गया । जिसको लेकर उपभोकता काभी परेशान दिखाई दिए । लेकिन सवाल यह उठता है कि नोट बंदी के 1 साल बाद भी देश के पवन धरती पर कैश जैसी छोटी समस्या देश महान आत्मा डॉ राजेंदर प्रशाद को दुःख पहुचती है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed