सीवान : अतिक्रमण को लेकर प्रसाशन ने सड़क किनारे लगे सभी गाड़ियों पर लगाया जुर्माना
सीवान:___सीवान शहर के विभिन्न मार्गों पर प्रत्येक दिन लगने वाले महाजाम को लेकर सोमवार की संध्या जिला प्रसाशन द्वारा शहर के राजेन्द्र पथ पर बबुनिया मोड़ से पटेल चौक तक सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों को उठकर थाना ले जा कर सभी वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। इसको लेकर पलक झपकते ही समूचे शहर मे भगदड़ मच गया । लोग अपनी अपनी वाहनों को इधर उधर लेकर भागते नजर आये। इस अवसर पर एम वी आई राकेश कुमार,एएसपी कार्तिकेय शर्मा,सदर एसडीओ अमर समीर के अलावे अन्य पुलिस व प्रसाशनिक पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर 45 वाहनों पर करवाई की गयी ,जिसमे 30 वाहनों पर 600 रुपया का चालान काटा गया। जिससे लगभग 25 हजार रुपये का राजस्व मिला। 15 वाहनों को जप्त किया गया है। प्रसाशन के इस करवाई मे विभागीय लोगों के वाहनों को भी नही छोड़ा गया।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed