छोटी बच्ची की ऐसी गलती, चायपत्ति की जगह जहर डाला, चाय पीने से 4 की मौत

दरभंगा. बिहार में दरभंगा जिला के पतोर थाना क्षेत्र के उघरा गांव में आज जहरीली चाय पीने से चार लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये। बहादुरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अविनाश कुमार ने यहां बताया कि उघरा गांव निवासी राम स्वरूप महतो की पोती अर्चना ने भूलवश चाय में कीटनाशक फेराडॉल डाल दी जिससे चाय जहरीली हो गयी। बाद में परिवार के लोगों तथा पड़ोस के एक व्यक्ति ने चाय पी जिससे चार लोग अर्चना (07) ,रामस्वरूप महतो (70), प्रकाश कुमार महतो (11) वर्ष और पड़ोसी दु:खी महतो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि प्रभू महतो और अर्चना की मां उर्मिला देवी गंभीर रूप से बीमार हो गयी। सूत्रों ने बताया कि उर्मिला देवी एवं प्रभू महतो को दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भतीर् कराया गया है। उर्मिला देवी की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
Related News

हथुआ में होगा 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ
17 से 20 मार्च तक हथुआ पंचायत के दुर्गामंदिर परिसर में होगा भव्य आयोजन महायज्ञRead More

गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा : सुनीता साह
‘गरीबी की गहराई से निकलने की आसान सीढ़ी है शिक्षा’ हथुआ ब्लॉक में जनसुराज काRead More
Comments are Closed